Posts

Ramayan Tiwari - A Oldest Actor From Bihar Who worked in Hindi Movies

Image
  हिंदी सिनेमा का ब्लैक एंड वाइट का ज़माना , सिर्फ राज कपूर और नरगिस के लिए जाना नहीं गया. उस जमाने में ऐसे ऐसे बढ़िया कलाकार रह चुके थे जिनके बदौलत फिल्म जगत इतना काबिल बना. ऐसे लोगो ने सिर्फ खुद के लिए अभिनय क्षेत्र नहीं चुना , उन्होंने अपने अपने स्थानीय क्षेत्र और बोलीभाषा के लिए बहुत प्रबल कार्य किये थे. उनका मानना था कि सिर्फ हिंदी के अलावा भी दूसरी भाषा में फिल्में बनाई जा सकती हैं. ऐसे में मराठी सिनेमा अपने उच्च स्थान पर पहुँच चूका था , बंगाली समेत साउथ इंडियन भाषा की फिल्में भी चल रही थी. पर उत्तर भारत का भोजपुरी स्थान उस वक़्त भी फिल्मो से काफी दूर था. ऐसे में एक कलाकार ऐसा आया जिसने ना सिर्फ बिहार का नाम रोशन किया , बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत की स्थापना में अहम योगदान दिया. ऐसे बहुत कम दर्शक होंगे जिन्हे पता चल गया होगा की आज की कहानी प्रसिद्ध अभिनेता ' रामायण तिवारी ' पर हैं. रामायण तिवारी के साथ प्रसिद्ध इस लफ्ज़ का इस्तेमाल होना तो शुरू हुआ हैं. उस वक़्त इनका नाम भी कोई जानता नहीं था. इन कलाकारों ने बेनाम जिंदगी गुजार के समाज कार्य किया है. खैर , आपको बता दू की रामायण तिव